नया फोन खरीदने जा रहे हैं, तो रुक जाइए। अगले हफ्ते भारत में ओप्पो के दो दमदार स्मार्टफोन्स के साथ एक जबर्दस्त रेडमी फोन की एंट्री होने वाली है। फीचर और स्पेसिफिकेशन में ये हैंडसेट बेस्ट हैं।
नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अगले हफ्ते तक का इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगले हफ्ते भारत में जबर्दस्त स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन्स में दो हैंडसेट Oppo Reno 8 Series के हैं। इसके अलावा अगले हफ्ते ही भारत में Redmi K50i की भी एंट्री होने वाली है। ये तीनों स्मार्टफोन प्रीमियम कैटिगरी के हैं। इनमें कंपनियां बेस्ट कैमरा और प्रोसेसर के साथ दमदार डिस्प्ले भी ऑफर करने वाली हैं। iQOO 10 Series की भी लॉन्चिंग अगले हफ्ते ही है, लेकिन यह अभी चीन में लॉन्च होगी।
ओप्पो रेनो 8 सीरीज
ओप्पो रेनो 8 सीरीज 18 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाली है। फोन के लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी। इस इवेंट को कंपनी अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम भी करेगी। ओप्पो रेनो 8 सीरीज में दो हैंडसेट- ओप्पो रेनो 8 और रेनो 8 प्रो लॉन्च होंगे। लीक रिपोर्ट्स और टीजर्स के अनुसार भारत में लॉन्च होने वाला ओप्पो रेनो 8 चाइना मॉडल जैसा ही होगा। वहीं, कंपनी चीन में उपलब्ध ओप्पो रेनो 8 प्रो प्लस को भारत में ओप्पो रेनो 8 प्रो के नाम से लॉन्च करने वाली है। रेनो 8 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 और रेनो 8 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी इस फोन के लॉन्च इवेंट में ओप्पो Enco X2 और Oppo Pad Air Tablet भी लॉन्च करने वाली है।
रेडमी K50i
रेडमी K50i 20 जुलाई को भारत में एंट्री करने वाला है। फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और इसके लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। कंपनी का यह फोन चीन में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 11T प्रो का रीब्रैंडेड वर्जन है। कुछ मार्केट्स में कंपनी इस फोन को Poco X4 GT के नाम से भी सेल करती है। रेडमी का यह अपकमिंग फोन 6.6 इंच के डिस्प्ले से लैस है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। LPDDR5 कैम और UFS 3.1 स्टोरेज वाले इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,080mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iqoo 10 सीरीज भी होगी लॉन्च
iQOO 10 सीरीज के स्मार्टफोन चीन में 19 जुलाई को लॉन्च होंगे। भारत में भी इनके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज के तहत कंपनी iQOO 10 और iQOO 10 Pro लाने वाली है। इन दोनों फोन में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट देने वाली है। इसके अलावा इनमें इमेज प्रोससिंग के लिए Vivo V1+ चिपसेट भी मिलेगा। इस सीरीज का प्रो वेरिएंट 200 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
[metaslider id="347522"]