Xiaomi लाई शानदार स्मार्ट स्पीकर, आपके घर को बना देगा स्मार्ट होम

शाओमी स्मार्ट स्पीकर IR कंट्रोल की भारत में एंट्री हो गई है। यह स्पीकर आपके घर को स्मार्ट होम बना देता है। इसमें गूगल असिस्टेंट के साथ कई और शानदार फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत 4999 रुपये है।

शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने नए स्मार्ट स्पीकर- Xiaomi Smart Speaker (IR Control) को लॉन्च किया है। वॉइस असिस्टेंट कमांड्स के साथ आने वाले इस स्मार्ट स्पीकर की कीमत 4,999 रुपये है। इसे आप Mi होम स्टोर, फ्लिपकार्ट और प्रमुख रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। इसमें कंपनी IR ब्लास्टर दे रही है, जिसकी मदद से यूजर वॉइस कमांड देकर घर के कुछ स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह स्पीकर आपके घर को एक स्मार्ट होम बना देता है। शाओमी के इस स्पीकर का वजन 6.28kg है और यह ऑल-ब्लैक कलर में आता है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी इस स्पीकर में कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है। यह 1.5 इंच का एस फुल रेंज स्पीकर है। इसमें दिए गए माइक्रोफोन्स दूर से वॉइस कमांड को ऐक्टिवेट कर देते हैं। इसे आप दूसरे स्पीकर से कनेक्ट करके स्टीरियो साउंड का मजा ले सकते हैं। इसमें कंपनी एक एलईडी डिजिटल क्लॉक भी दे रही है, जिससे यूजर्स को टाइम की जानकारी मिलती रहती है। 

स्पीकर में दिए गए IR कंट्रोल में क्रोमकास्ट फंक्शन भी दिया गया है, ताकि यूजर दूसरे कंपैटिबल डिवाइसेज पर कॉन्टेंट को कास्ट कर सकें। स्पीकर में आपको एंबेडेड गूगल असिस्टेंट भी मिलेगा जिससे घर में मौजूद दूसरे स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल किया जा सकता है। इस स्पीकर के टॉप पर कंपनी चार बटन भी ऑफर कर रही है। इनसे आप वॉल्यूम, म्यूजिक और माइक्रोफोन को कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के अलावा ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]