राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘‘निजात’’ अभियान के तहत् नशा मुक्ति केंद्र-सेंट्रेल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस देवादा से एक माह बाद स्वस्थ होकर लौटा युवक

राजनांदगांव, 14 जुलाई । राजनांदगांव पुलिस द्वारा जिले में चलाये गये ‘‘निजात’’ अभियान से प्रेरित होकर तुमड़ीबोड निवासी एक महिला, अपने बेटे जिसका उम्र 24 वर्ष जो नशे(शराब, सिगरेट व गांजा) का आदी को हो गया था राजनांदगांव पुलिस से संपर्क किया गया।

जिस पर चौकी तुमड़ीबोड़ प्रभारी व चौकी स्टॉफ द्वारा उसका काउंसलिंग करा कर नशा मुक्ति केंद्र-सेंट्रेल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस देवादा में भर्ती किया गया। जहां पर उसका काउंसलिग कर उचित उपचार बाद एक माह बाद आज दिनांक 14.07.2022 को अस्पताल से छुटटी किये। उपचार बाद युवक और उसके परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद देकर निजात अभियान को काफी सराहना किये।