कोरबा,14 जुलाई (वेदांत समाचार)। जिले के डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र में वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया । पूरे सप्ताह भर विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में वृक्षारोपण की उपयोगिता एवं महत्व संबंधी कविता, कहानी, प्रहसन एवं संभाषण के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अधिकाधिक पौधे लगाने एवं उनकी रक्षा करने हेतु प्रेरित किया गया । वृक्षारोपण सप्ताह के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए ” पौधे लगाओ – धरती बचाओ ” प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । वन महोत्सव का समापन समारोह विद्यालय पधारे गणमान्य अतिथियों द्वारा किये गये बृहद वृक्षारोपण के साथ हुआ । विद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक बी एन सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एन के पटनाईक, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक आनंद बक्शी, महाप्रबंधक (सिविल) सतीश कुमार , महाप्रबंधक ( इ एण्ड एम ) एम. के. ठाकुर सहित ए आर ओ एवं डीएव्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल बिलासपुर के प्राचार्य अखिल कुमार खन्ना , ए आर ओ एवं डीएव्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल छाल के प्राचार्य के. डी. शर्मा, डीएव्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल, विश्रामपुर के प्राचार्य एच. के. पाठक,जोनल महा प्रबंधक ओरियंटल इंश्योरेंस एस. के. सिन्हा द्वारा विविध प्रकार के पौधे लगाए गए तथा पर्यावरण के क्षेत्र में विद्यालय द्वारा किये जाने वाले प्रयासों की सराहना की गई ।
इस अवसर पर अपना उद्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि बी एन सिंह द्वारा विद्यालय के बहुमुखी विकास हेतु हर संभव सहायता एवं मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने विद्यार्थियों से अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखने तथा अपने अपने घरों में अनिवार्य रूप से पौधे लगाने एवं उनकी देख रेख करने हेतु आह्वान किया गया। सप्ताह पर्यंत चले इस शानदार वन महोत्सव में विद्यार्थियों एवं डीएव्ही कोरबा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
[metaslider id="347522"]