प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाई फांसी…

रायपुर। राजधानी में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। देर रात प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी फंदे पर झूल गया। घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो मृतक कमलेश कुमार साहू जो कि इस प्रकरण में मृतिका का हत्यारा है उसने लिखा है। सुसाइड नोट के अनुसार कमलेश एवं मृतिका अर्चना साहू दोनों विगत 12 वर्षों से एक दूसरे को प्रेम किया करते थे। दोनों का विवाह नहीं हुआ था। दोनों एक ही ग्राम फेकारी थाना उतई के रहने वाले हैं। मृतिका अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में कॉल टेकर की नौकरी कर रही है। मृतक कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना जाना रहा है। पिछले कुछ समय से कमलेश को अर्चना और एक अन्य व्यक्ति के मध्य संबंधों को लेकर शक था, जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान था।

इसी शक में कमलेश द्वारा 12-13 जुलाई की रात लगभग 3:30 बजे को अर्चना के पुरानी बस्ती के किराए के मकान में अर्चना साहू को हथौड़े व ब्लेड से मारकर हत्या कर दी। उसके बाद स्वयं भी फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियो द्वारा तत्काल घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना पुरानी बस्ती टीम मौके पर पहुंच गई जहां मृतिका के कमरे का दरवाजा खोलने पर लड़की और आरोपी दोनों मृत अवस्था में मिले। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]