दमदार फीचर्स के साथ आज आएगा Nothing Phone 1, प्रीमियम लुक्स के हो जाएंगे फैन

नथिंग फोन 1 का इंतजार आखिरकार आज खत्म होने वाला है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन रात 8.30 बजे ग्लोबली लॉन्च होगा। फोन में कंपनी 50MP कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।

Nothing Phone 1 आज ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। दुनिया भर के यूजर्स को कंपनी के इस पहले हैंडसेट का बेसब्री से इंतजार था। फोन को कंपनी Return to Instinct नाम के ग्लोबल इवेंट में लॉन्च करने वाली है। इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से होगी। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। इसके अलावा आप चाहें तो नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करके भी इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार नथिंग फोन 1 में कंपनी फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में आपको 6.55 इंच की OLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। 

फोन के फ्रंट और बैक पैनल के प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। नथिंग फोन 1 की सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया एलईडी नोटिफिकेशन सिस्टम है, जो कंपनी के Glyph इंटरफेस से पावर्ड है।

रियर में दी जाने वाली यह एलईडी लाइट नोटिफिकेशन आने पर ऑन हो जाएगी। इस एलईडी लाइटिंग के अलर्ट पैटर्न को यूजर डेडिकेटेड कॉन्टैक्ट्स के हिसाब से भी सेट कर सकेंगे। इसके  साथ ही यह फोन की चार्जिंग के दौरान बैटरी पर्सेंटेज के बारे में भी जानकारी देगा। कंपनी ने एक टिकटॉक वीडियो के जरिए यह भी कन्फर्म कर दिया है कि फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।

इतनी हो सकती है कीमत
नथिंग फोन 1 भारत में 30 से 40 हजार रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। फोन को कथित तौर पर अमेजन जर्मन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 469.99 यूरो (करीब 37,900 रुपये) का होगा। वहीं, फोन का 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 549.99 यूरो (करीब 44,300 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आता है। फोन का एक 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भी आ सकता है और इसकी कीमत 499.99 यूरो (करीब 40,300 रुपये) हो सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]