भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में प्रबंधक संजय कुमार यादव की हजरत निजामुद्दिन रेलवे स्टेशन के पास हादसे में मौत हो गई। यह हादसा बीते शनिवार को हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई। हजरत निजामुद्दिन जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस-8 के प्रबंधक संजय यादव रशियन काम्पलैक्स सेक्टर-7 में निवासरत थे। उनकी पत्नी दिल्ली एम्स में डाक्टर हैं। संजय यादव आठ जुलाई को ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। नौ जुलाई को नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दिन रेलवे स्टेशन के आउटर पर ट्रेन रूकी हुई थी।
जीआरपी के मुताबिक इस दौरान ही संजय यादव ट्रेन की चपेट में आ गए। दुर्घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जीआरपी जांच कर रही है। घटना की जानकारी बीएसपी में उनके सहकर्मियों व अन्य अधिकारियों को रविवार को देर शाम लगी।
सेल मेडिक्लेम केवल 10 अगस्त तक
भिलाई सेल प्रबंधन ने भूतपूर्व कार्मिकों के लिए मेडिक्लेम योजना 2022-23 जारी की है। इसके अनुसार 70 वर्ष से कम आयु के भूतपूर्व कार्मिकों को 6868 रुपये प्रति सदस्य व 70 वर्ष से 79 वर्ष आयु के भूतपूर्व कार्मिकों को 4708 रूपये प्रति सदस्य प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्य को मात्र 100 रूपये राशि के भुगतान पर उक्त मेडिक्लेम योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। सेल प्रबंधन ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्यों के लिए ओपीडी सुविधा के लाभ को बढ़ाते हुए वार्षिक लाभ 16,000 रूपये निर्धारित किया है।
इस वर्ष के सेल मेडिक्लेम योजना में कुछ चिकित्सकीय प्रक्रिया के केपिंग (अधिकतम देय राशि) में बढोत्तरी भी की गई है। पिछले वर्ष के सेल मेडिक्लेम योजना में पंजीकृत सदस्य एसबी कलेक्ट पोर्टल के माध्यम से अपने सदस्यता का नवीनीकरण कर सकते है।
सेल.बीएसपी के भूतपूर्व कर्मी जो पिछले वर्ष सदस्यता नहीं लिए है, परन्तु वर्ष 2022.23 में सदस्यता लेना चाहते है, वे निध्रारित प्रीमियम राशि का चालान भरकर आवेदन फार्म को पुराना हेल्थ बिल्डिंग, सेक्टर-5, भिलाई में स्थित कर्मचारी सेवाएं के कार्याल
[metaslider id="347522"]