विराट कोहली के ऊपर कमेंट को लेकर उस्मान ख्वाजा ने उड़ाई कपिल देव की ‘खिल्ली’, आईसीसी की पोस्ट पर किया गया कमेंट हुआ वायरल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है। रोहित शर्मा जहां विराट के बचाव में उतरे, वहीं उस्मान ख्वाजा ने कपिल देव की खिल्ली उड़ाई।

भारत को 1983 में अपनी कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिसको लेकर विवाद सा छिड़ गया है।

तो जवाब दिया ही, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर कपिल देव की खिल्ली उड़ाई है। कपिल देव का मानना है कि खिलाड़ी सिर्फ अपने बड़े नाम के दम पर टीम में नहीं बने रह सकते हैं, उन्हें टीम में बने रहने के लिए उस तरह से प्रदर्शन भी करना चाहिए।

कपिल देव का मानना है कि विराट की जगह टीम में अब युवा खिलाड़ियों को आजमाने का समय आ गया है। आईसीसी ने कपिल देव का इंटरव्यू इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिस पर उस्मान ख्वाजा का कमेंट वायरल हो गया है।

आईसीसी ने कपिल देव का स्टेटमेंट शेयर किया, जिसमें लिखा है, ‘अगर आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं, तो इन-फॉर्म खिलाड़ियों को खेलने का मौका दीजिए। आप सिर्फ नाम के दम पर किसी खिलाड़ी को नहीं चुन सकते हैं, आपको उसकी फॉर्म भी देखनी होगी। आप भले ही टीम के स्थाई खिलाड़ी हों, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप लगातार फेल होने के बावजूद टीम में बने रहेंगे।’

आईसीसी की इसी पोस्ट पर उस्मान ख्वाजा ने कमेंट में लिखा, ‘करीब 140 के स्ट्राइक रेट पर 50 का औसत। अच्छी बात है, ऑस्ट्रेलिया इस पर राजी है।’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]