12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, कैसे करें आवेदन, जानिए डिटेल्स

Railway Recruitment 2022: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.

वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन 8 जुलाई से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2022 है.

पदों का विवरण

वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने कुल 121 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इनमें स्टेशन मास्टर, स्टेशन कमर्शियल कम टिकट और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल कम  टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद शामिल हैं. NTPC ग्रेजुएट  पदों के लिए कुल 55 रिक्तियां उपलब्ध हैं और NTPC 12वीं पास के लिए 66 रिक्तियां हैं.

किन पदों पर कितनी भर्तियां

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क  –  30 पद

अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट –  8 पद

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट –  28 पद

स्टेशन मास्टर -8 पद

सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क –  38 पद

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 9 पद

शैक्षिक योग्यता

इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास और ग्रेजुएट की डिग्री ली हो. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आयुसीमा

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयुसीमा तय की गई है. रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल कैटेगरी के लिए 18 से 42 साल, ओबीसी कैटेगरी के लिए 18 से 45 साल और SC/ST कैटेगरी के लिए 18 से 47 साल आयुसीमा तय की गई है.

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क  – 21700

अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19900

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट –  19900

स्टेशन मास्टर -. 35400

सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 29200

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 29200

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]