जंगल में पुटू ढूंढ रहे दो ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला

कोरबा। वन मंडल कोरबा के करतला वन परिक्षेत्र में स्थित ग्राम नोनदरहा में पुटू निकालने जंगल गए दो ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। नोनदरहा के दर्री डीही मोहल्ले में रहने वाले दो ग्रामीण घासीराम पिता बुधराम राठिया उम्र 39 वर्ष तथा 78 वर्षीय साधराम राठिया शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे के लगभग पुटू निकालने जंगल गए हुए थे। अभी वे पुटू की खोज करते कक्ष क्रमांक पीएफ1153 पर पहुंचे थे की उनका सामना एक खुंखार भालू से हो गया। ग्रामीणों को अपने ओर आता देख भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वे लहूलुहान हो गया। इसके बाद भी ग्रामीण हार नहीं माने और अपने पास रखे डंडे व कुदाल से वन्यप्राणी का जमकर सामना करते हुए उसे भागने के लिए विवश कर दिया। भालू को भगाने के बाद घासीराम व साधराम ने गांव वालों को घटना की जानकारी देते हुए मद्द के लिए बुलाया जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों की स्थिति जानने के साथ वन विभाग को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर परिसर वन अधिकारी गजाधर राठिया तत्काल मौके पर पहुंचे और भालू के हमले में घायल ग्रामीणों को 112 वाहन बुलाकर उपचार के लिए करतला अस्पताल भेजा। जहां मौजूद डाक्टरों ने घायलों का उपचार शुरू किया। स्थिति को देखते हुए उन्होंने परिजनों को भर्ती कराए जाने की सलाह दी। भालू ने घासीराम के सीर व बाएं पैर को नोच डाला है जबकि साधराम के पैर हमले में जख्मी हुए है। वन विभाग द्वारा घायलों को तात्कालिक सहायता राशि 500 रूपये प्रदान कर दी गई है। उनके परिजनों से कहा गया है कि वे घायलों को उपचार अच्छे से कराए। वन विभाग उनके उपचार का पूरा खर्च वहन करेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]