ईद-उल-अजहा का पर्व कुर्बानी की भावना का प्रतीक : नायडू

नई दिल्ली ।  उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने रविवार को लोगों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा एक-दूसरे से चीजें साझा करने और जरूरतमंदो एवं गरीबों के प्रति करुणा दिखाने का त्योहार है। उप राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि ईद-उल-अजहा का पर्व कुर्बानी की भावना का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, यह एक-दूसरे के साथ साझा करने और उनकी फिक्र करने का पर्व है। साथ ही जरूरतमंदो एवं गरीबों के प्रति करुणा दिखाने की शिक्षा देता है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह त्योहार लोगों को एक-दूसरे के करीब लाकर समाज में एकता और भाइचारे की भावना को मजबूत करेगा। उप राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई की इस त्योहार से जुड़े विचार लोगों के जीवन को शांति और सौहार्द से भर देंगे तथा देश में समृद्धि लाएंगे।