इस गेंदबाज ने फेंका टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल, शतक से मात्र इतने रन से चूका

टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का फॉर्मेट कहा जाता है, 20 ओवर के इस खेल में फैंस को भी गेंदबाजों को धुनाई होते देखना काफी पसंद आता है।  मगर हाल ही में इंग्लैंड में खेली जा रही T20 Blast 2022 में एक गेंदबाज ने ऐसा निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान था। दरअसल, मैटी मैककिर्नन नाम के इस गेंदबाज ने अपने चार ओवर के कोटे में 20.50 की इकॉन्मी से 82 रन खर्च डाले। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे महंगा स्पेल है। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान मैककिर्नन को एक भी विकेट नहीं मिला।

रिली रोसो ने मैककिर्नन के एक ओवर में बटोरे 35 रन

समरसेट रिली रोसो ने डर्बीशायर के गेंदबाज मैटी मैकीयरनैन के ओवर की पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़े। तीसरी गेंद पर चौका जड़़ा। चौथी गेंद नो थी। ऐसे में उन्होंने लगातार चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का जड़ा। रिली रोसो 36 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइकरेट 258.33 का था। दो चार गेंद और खेल जाते तो वे शतक बना देते। 

टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगे स्पेल

मैककिर्नन – 4 ओवर 82 रन
सरमद अनवर – 4 ओवर 81 रन
बेन सैंडरसन – 4 ओवर 77 रन
एंथोनी मार्टिन – 4 ओवर 70 रन

टी20 इंटरनेशनल में सबसे महंगे स्पेल

कसुन रजिता – 4 ओवर 75 रन
तुनाहन तुरान – 4 ओवर 70 रन
बैरी जे मैकार्थी – 4 ओवर 69 रन
काइल एबॉट – 4 ओवर 68 रन

इस मैच में समरसेट की टीम ने टॉन्टन के मैदान पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 265 रन बनाए। वहीं, डर्बीशायर की टीम 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन भी नहीं बना सकी। डर्बीशायर ने 11.2 ओवर में कुल 74 रन बनाए और सभी विकेट खो दिए। इसी के साथ समरसेट ने ये मुकाबला 191 रनों के अंतर से जीत लिया। टी20 क्रिकेट में ये सबसे बड़ी जीतों में से एक है।