कोण्डागांव पुलिस ने 48 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का किया खुलासा, अज्ञात व्यक्ति की जली हुई नरकंकाल मामले में एक युवती समेत 04 आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव, 10 जुलाई (वेदांत समाचार)। दिनांक 08/07/2022 को पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति का नरकंकाल जली हुई हालत में थाना माकड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पखनाबेड़ा के जंगल में देखा गया है। प्राप्त सूचना पर थाना फरसगांव व थाना माकड़ी की संयुक्त टीम वरिष्ट अधिकारियों के दिषानिर्देष व पर्यवेक्षण में घटनास्थल का निरीक्षण किया। सूचना के आधार पर जली हुई हालत में नरकंकाल बरामद होने पर विधीवत् थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.06.2022 को ग्राम नौकाबेड़ा थाना फरसगांव की 24 वर्षीय युवती की गुमसुदगी की रिपोर्ट थाना फरसगांव में परिजनों के द्वारा दर्ज करवाया गया था। जिसकी पतातलाष थाना फरसगांव पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। घटनास्थल निरीक्षण के दौरान घटनास्थल के पास से चुड़ी बरामद हुई थी जिसके आधार पर बरामद अज्ञात नर कंकाल की षिनाख्तगी थाना फरसगांव में दर्ज गुम इंसान कु. प्रमिला नेताम निवासिनी ग्राम नौकाबेड़ा के रूप में गुमषुदा के परिजनों के द्वारा किया गया।

मामला प्रथमदृष्टया हत्या का होना पाये जाने से थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 41/2022 धारा 302, 201 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना अत्यधिक संवेदनषील व गंभीर होन से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल के निर्देषन व अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा मार्गदर्षन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव निमेतेष सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी के शीघ्र पतातलाष एवं गिरफ्तारी हेतु थाना माकड़ी व थाना फरसगांव पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अग्रिम विवेचना की गई।

मामले की विवेचना के दौरान विभिन्न तकनीकी पहुलुओं को ध्यान में रखते हुए संदेह के आधार पर ग्राम उमरगांव के जंगल में स्थित पहाड़ी गांव ‘पहाड़ीबेड़ा‘ की जमुना यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष से पूछताछ की गई जो प्रारंभ में पुलिस की विवेचना टीम को गुमराह करने का प्रयास करती रही। परंतु पुलिस के द्वारा विभिन्नत तकनीकी पहुलुओं के आधार पर लगातार संदेही से पूछताछ जारी रखी गई जिससे अंततः आरोपिया जमुना यादव के द्वारा अपने भाई सतु, पिता रामप्रसाद यादव एवं जीजा सोमारू यादव निवासी जोंधरापारा माकड़ी के साथ मिलकर प्रमिला नेताम निवासी नौकाबेड़ा की दिनांक 09/06/2022 के रात्रि में जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या करना व हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देष्य से शव को जला देना बतायी। मामले मंे संलिप्त सभी आरोपीगण के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य संकलन करने के पश्चात् दिनांक 10/07/2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेष कर जेल दाखिल किया जा रहा है।


उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेष सिंह परिहार, निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी फरसगांव, निरीक्षक सोन सिंह सोरी थाना प्रभारी माकड़ी, उप निरीक्षक प्रमोद कतलम, उप निरी. अनंत पांडे, स.उ.नि. राजकुमार कोमरा, स.उ.नि. राकेष भोयर, महिला प्रधान आरक्षक बीना मंडावी, आर. घनष्याम यादव, आर. विष्णु मरकाम, आर. राजू पाणिग्रही, महिला आर. प्रेमलता दीवान, स.आर. किरण नेताम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।


गिरफ्तार आरोपी:-

  1. कु. जमुना यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी उमरगांव, पहाड़ीबेड़ा थाना माकड़ी
  2. सतु पिता रामप्रसाद यादव उम्र 21 वर्ष निवासी उमरगांव, पहाड़ीबेड़ा थाना माकड़ी
  3. रामप्रसाद यादव उम्र 65 वर्ष निवासी उमरगांव, पहाड़ीबेड़ा थाना माकड़ी
  4. सोमारू यादव पिता स्व. मंगलराम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी जोंधरापारा थाना माकड़ी
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]