England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला में भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों के बड़े अंतर से से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली।
वहीँ इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। रोहित ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
दर्ज हुआ ये शानदार रिकार्ड
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने 20 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने शानदार 3 चौके और 2 छक्के जड़े। रोहित ने जैसे ही अपना पहला चौका जड़ा वैसे ही उन्होंने रिकॉर्ड कायम कर दिया। रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनसे पहले ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (PR Stirling) के नाम है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके
पॉल स्टर्लिंग: 325 चौके
रोहित शर्मा: 301 चौके
विराट कोहली: 298 चौके
मार्टिन गुप्टिल: 287 चौके
एरोन फिंच: 286 चौके
[metaslider id="347522"]