एसडीएम की उपस्थिति में पाली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

बकरीद व गुरुपूर्णिमा का पर्व शांति पूर्वक मनाने की अपील

सुरेन्द्र ठाकुर,कोरबा/पाली:- बकरीद पर्व व गुरुपूर्णिमा पर्व शांति पूर्वक मनाने पाली थाना में शांति समिति की बैठक एसडीएम ममता यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से बकरीद व गुरुपूर्णिमा का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी ममता यादव ने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन का माहौल बना रहे। सभी मिलकर बकरीद का त्योहार मनाएं। बैठक में पाली थाना द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद का त्योहार मनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक समेत पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।


बैठक के दौरान ममता यादव ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि पाली नगर में सभी पर्वों को सद्भाव से मनाने की गौरवशाली परंपरा रही है। आगामी दिन में होने वाले ईद उल फितर व गुरु पूर्णिमा त्योहार और अन्य पर्वों को भाईचारे से मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान होने वाले आयोजनों को राजनीतिक रूप न दें। पाली पुलिस द्वारा पर्व के मौके पर चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। यदि कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी करना चाहता है तो पुलिस को मोबाइल नंबर पर सूचना दें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पाली नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा न्याब तहसीलदार नरेंद्र कंवर,नपं उपाध्यक्ष विनय सोनकर,विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,एएसआई दादू रैया ठाकुर,एएसआई विमलेश उरांव,एएसआई बी डी चेलसे,प्रधान आरक्षक जवाहर सिंह,सुल्तान अली,सुबरात अली,मो.रफीक,आदिल फारूकी, कमल वैष्णव,,दीपक शर्मा, रितेश जायसवाल,सुरेंद्र ठाकुर रितेश शुक्ला,आरक्षक राजेश राठौर, नारायण कश्यप,जगजीवन कंवर,किशन जोशी,कृष्णा डिक्सेना,महिला आरक्षक सावित्री कंवर,प्रमोद डिक्सेना, शंकर दीवान,संतराम पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।