भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज, सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, कोहली की हुई वापसी

India vs England, 2nd T20 Match : भारत और इंग्लैंड के बीच T-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जायेगा . लेकिन भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि आज का मुकाबला शाम 7 बजे खेला जाएगा।

तीन मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। पहला मुकाबला जहां देर रात 10:30 बजे शुरू हुआ था तो दूसरा T20 मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज से 50 मैच रनों से हराया था। इस मैच को भारतीय टीम जीतकर, तीन मैचों की सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.।

इस मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. जबकि पहले टी20 के लिए स्क्वॉड में शामिल संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह बाहर हुए हैं.

ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव बेहद मुश्किल होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिग्गजों के बिना भी भारतीय टीम ने टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया था. उधर, इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एक-दो बदलाव किए जा सकते हैं.।

ये हो सकती है दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/दीपक हुडा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, ​​​​हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन, रिचर्ड ग्लीसन