रायपुर, 9 जुलाई । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका कल्याण संघ शनिवार को अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर राजधानी रायपुर के बूढ़ा पारा धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका धरने पर बैठे हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को कलेक्ट्रेट दर पर मानदेय दिए जाने का आश्वासन दिया था। सरकार बने तीन साल बीत चुके हैं। लेकिन अब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका लाभ नहीं मिला है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का एक सूत्री मांग को लेकर रायपुर में धरना प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में भाग लेने प्रत्येक जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रायपुर पहुंच रही हैं। इन्हें रोकने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस बल लगाए गए हैं। वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं को रोकने के लिए पुलिस आने जाने वाले वाहनों की तलाश कर रही है और चिन्हित कार्यकर्ताओं को वाहनों से उतारकर समझा-बुझाकर वापस भेजा जा रहा है।
[metaslider id="347522"]