खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के लिए  नकद पुरस्कार और पेंशन योजना की शुरूआत की

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्‍ली में संशोधित नकद पुरस्‍कार योजना, खिलाडि़यों के राष्‍ट्रीय कल्‍याण और पेंशन योजना, खेल और राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष योजना के पोर्टल का लोकार्पण किया।

श्री ठाकुर ने पोर्टल का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा कि मंत्रालय ने अंतर्राष्‍ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों और उनके कोच के लिए नकद पुरस्‍कार की योजना में कई महत्‍वपूर्ण सुधार किये हैं। उन्‍होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय राष्‍ट्रीय खिलाड़ी कल्‍याण और पेंशन योजना को और अनुकूल तथा पारदर्शी बनाया गया है।

केन्‍द्रीय मंत्री ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे सरकार और नागरिकों के बीच दूरी घटेगी और समस्‍याओं का आसानी से समाधान होगा। उन्‍होंने कहा कि प्रक्रिया में रियाहतें दी गई हैं जिससे खिलाड़ी बिना किसी देरी के सरलता से योजनाओं का लाभ ले सके। उन्‍होंने जनता, सार्वजनिक उपक्रमों, कॉर्पोरेट कंपनियों और अन्‍य संस्‍थानों से राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष में योगदान करने की अपील की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]