शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को मारा जोरदार थप्पड़…कलेक्टर, एसपी और डीईओ से हुई शिकायत

रायगढ़। रायगढ़ के एक निजी स्कूल के शिक्षिका की दरिंदगी सामने आई है। ढाई साल के बच्चे को शिक्षिका ने इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके गाल में निशान बन गया। स्कूल से शिकायत करने पर प्रबंधन ने टीसी लेने की बात कह दी। जिसके बाद कलेक्टर, एसपी व डीईओ से शिकायत हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला निजी कार्मेल कान्वेंट स्कूल का है। गौरतलब है कि कार्मेल कान्वेंट स्कूल रायगढ़ के नामचीन स्कूलों में शामिल हैं। यहां दरोगा पारा निवासी विधान गांधी का दो वर्षीय 8 माह का पुत्र पार्थ गांधी कार्मेल कान्वेंट स्कूल का नर्सरी क्लास में बी सेक्शन में पढ़ता है। कल स्कूल में उनके बच्चे को छुट्टी लेने पर पहुँचे तो देखा कि उनके बच्चे के गाल में तमाचे के लाल निशान थे। उन्होंने जब बच्चे से पूछा तो उसने डरते हुए बताया कि क्लास टीचर ने उसे मारा है। जब क्लास टीचर से बच्चे को इतनी बेरहमी से मारने का कारण पूछा गया तो टीचर ने भड़कते हुए कहा कि यदि आपको आपत्ति है तो आप अपने बच्चे को स्कूल से निकलवा लीजिए और टीसी ले जाइए।