सीएमटी कॉलेज भिलाई में दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

जिला कौशल विकास प्राधिकरण धमतरी में पंजीयन के लिए आवेदन 11 से 15 जुलाई तक मंगाए गए

धमतरी । दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजना के तहत परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी के जरिए ग्रामीण युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला कौशल विकास अधिकारी डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सीएमटी भिलाई, जिला दुर्ग में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें कम्प्यूटर प्रशिक्षण, स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इसके तहत पंजीयन के लिए इच्छुक पात्र जरूरतमंद युवाओं से आगामी 11 से 15 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए हैं। निःशुल्क और आवासीय युक्त मेसन टाइलिंग ट्रेड के लिए आठवीं और रिटेल सेल्स एसोसिएट प्रशिक्षण के लिए दसवीं पास आवेदक पात्र होंगे। कोर्स के अनुरूप शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति और छः पासपोर्ट फोटो के साथ जिला जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय धमतरी स्थित प्रथम तल कक्ष क्रमांक 10, कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 79992-23892 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]