समय सीमा में हो प्रकरणों का निराकरण : कलेक्टर

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

उन्होंने अवैध प्लाटिंग में संलग्न कॉलोनाइजर एवं संबंधित फर्म पर कार्यवाही करते हुए उनका लाइसेंस निरस्त करने कहा। साथ ही उन्होंने जिला पंजीयक को निर्देशित किया कि उनका खसरा नंबर भी ब्लॉक किया जाए। उन्होंने 2 वर्ष एवं उससे ऊपर के लंबित प्रकरणों के निराकरण पर जोर देने कहा। उन्होंने राजीव गांधी आश्रम पट्टा योजना के संबंध में सभी प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूची का प्रकाशन शीघ्र ही किया  जाए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अनुशंसा किए बिना कोई भी प्रकरण नहीं भेजना है। उन्होंने अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई को निर्देशित किया कि तहसीलदारों के बीच कार्य विभाजन करें। कलेक्टर ने जिले के विभिन्न गांव में लगाए गए ग्रामीण राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लें और आय ,जाति ,निवास एवम अन्य प्रमाण पत्र वितरण भी सुनिश्चित करें।

इसी तरह कलेक्टर ने ऑनलाइन पंजीयन पर नामांतरण की जानकारी एवं ऑनलाइन स्थिति, भूमि आवंटन एवम व्यवस्थापन संबंधी आवेदनों के निराकरण, नजूल नामांतरण एवमनवीनीकरण , व्यपवर्तन की वसूली एवं राजस्व वसूली,कृष्ण कुंज , आरबीसी 6(4) जनक्षति मुआवजा राशि वितरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना ,मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत आय ,जाति निवास प्रमाण पत्रों का निराकरण, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण ,चिटफंड प्रकरणोंकी नीलामी की जानकारी सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर एन आर साहू ,अपर कलेक्टर बी सी साहू ,सभी एसडीएम ,सभी तहसीलदार ,नायब तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।