कलेक्टर ने तहसील कार्यालय सरोना का किया आकस्मिक निरीक्षण

कांकेर । कलेक्टर शुक्ला ने आज तहसील कार्यालय सरोना का आकस्मिक निरीक्षण किया व राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। तहसीलदार नीरज कुमार ने उन्हें तहसील न्यायालय में 82 राजस्व प्रकरण दर्ज होने की जानकारी दिया। तहसील परिसर में उपस्थित ग्रामीणों से भी उन्होंने बातचीत कर आने का कारण पूछा, ग्रामीणों की ओर से पेशी में आने की जानकारी दी गई। ग्राम पुसवाड़ा निवासी रामप्रसाद नेताम ने कलेक्टर से चर्चा के दौरान बताया कि उनके द्वारा धान के अलावा साग-सब्जी की भी खेती की जाती है, जिससे उन्हे अच्छी अमादनी हो जाती है, इस पर कलेक्टर ने उन्हें बधाई दी।