कलेक्टर ने पिथौरा के विभिन्न कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

महासमुंद । मुख्यमंत्री की ओर से जिले में आकस्मिक दौरे को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ने आज पिथौरा विकासखंड के तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मातृ शिशु अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी विभागों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जमीनी स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकारी कामकाज की समीक्षा के लिए जिले में अब कभी भी आ सकते हैं। इसलिए मैदानी अमले की मुख्यालयों में नियमित उपस्थिति, स्वास्थ्य केंद्रों में सभी सुविधाएं, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में सभी व्यवस्थाएं, राजस्व विभाग के प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण, पेंशन वितरण, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं सहित अन्य शासकीय काम काज में गति और अधिक कसावट लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर क्षीरसागर ने तहसील व एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण :

कलेक्टर क्षीरसागर ने तहसील व एसडीएम कार्यालय में राजस्व प्रकरणों का अवलोकन कर मौके पर उपस्थित अधिकारी, कमर्चारियों से निराकृत व लंबित राजस्व प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, रिकार्ड सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के अलावा जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को समय-सीमा में सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करने तथा आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं किसानों के राजस्व प्रकरणों को नियमानुसार समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। प्राप्त लंबित आवेदनों को त्वरित निराकरण करने, भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण व मुआवजा वितरण, नामांतरण-बंटवारा, अतिक्रमण हटाने, वन भूमि पट्टा प्रदान करने, आर्थिक सहायता सहित अन्य संबंधित जनसमस्याओं-मांगो का त्वरित निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील व एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिवक्ताओं से चर्चा कर उनके समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली।

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली :

इस दौरान कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर वहां स्वास्थ्य व्यवस्था व सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी कक्ष, मेडिसिन कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, वैक्सीन भंडारण कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, प्रसव कक्ष, पेयजल सहित अन्य वार्ड का निरीक्षण कर सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जो टीकाकरण से छूटे हुए है, ऐसे लोगों का टीकाकरण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर व अन्य पात्र लोगों को टीके का बूस्टर डोज लगाने को कहा। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा करते हुए कहा कि आम जनों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों का संवेदनशीलता पूर्वक उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम को ध्यान में रखकर उल्टी, दस्त, बुखार सहित अन्य जहरीले जीव-जन्तुओं के काटने पर पीड़ितो के उपचार के लिए आवश्यकतानुरूप सभी प्रकार की दवाई, इंजेक्शन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ताकि पीडितों को तत्काल स्वास्थ्य लाभ दिलाई जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने जनपद पंचायत के संसाधन केन्द्र, मनरेगा शाखा, पेंशन शाखा सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर उपस्थित कमर्चारियों से उनके लंबित कार्यों की जानकारी लेकर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल व रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण :

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल व रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स प्रयोगशाला, लाइब्रेरी और कक्षाओं एवं फर्नीचर के गुणवत्ता का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से चर्चा की और उनके पढ़ाई-लिखाई, पाठ्य पुस्तकें व गणवेश के बारे में जानकारी ली और विद्याथिर्यों को पढ़ाई जा रही स्तर की जानकारी ली। इस दौरान स्कूल में गार्डनिंग करने व अपूर्ण निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश गोलछा, जिला शिक्षा अधिकारी एस. चन्द्रसेन, खंड चिकित्सा अधिकारी तारा अग्रवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कमर्चारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]