Spicejet को DGCA ने जारी किया नोटिस, लगातार विमान में आ रही गड़बड़ियों को लेकर कहा – आप पर कार्रवाई क्यों न करें?

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से स्पाइसजेट विमान में लगातार हो रही खराबी की वजह से यात्रियों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। कल एक ही दिन में स्पाइसजेट के दो विमानों में तकनीकी खराबी की बात सामने आई थी। कल दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद यात्री विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके बाद फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

वहीँ अब इस मामले में DGSA ने सख्ती बरतते हुए Spicejet को कारण बताओ नोटिस भेजा है। समीक्षा में यह बात सामने आई कि सुरक्षा के निरिक्षण में लापरवाही बरती गई है और रखरखाव को लेकर भी लापरवाही बरती गई।

बता दें पिछले 24 घंटों में स्पाइसजेट के तीन विमानों में खराबी आई थी, वहीँ 18 दिनों में 8 मामले सामने आए हैं। आज ही चीन जा रहे स्पाइसजेट के विमान के राडार में खराबी की वजह से इसकी लैंडिंग कोलकाता एयरपोर्ट में करवाई गई है।