बेमेतरा । कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को कलेक्टर जनचौपाल के दौरान जिले के दूर-दराज के गांवों से आवेदन के साथ पहुंचे आम नागरिकों की समस्या और शिकायतों को बारी-बारी से गंभीरता के साथ सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली कलेक्टर जन-चौपाल में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर जन चौपाल में नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड क्रमांक 01 के निवासी भागवत रात्रे ने राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवासीय मकान का अधिकार पट्टा दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम कन्हेरा के प.ह.न. 02 के ग्राम वासियों द्वारा प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा योजना के तहत क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। विकासखण्ड नवागढ़ निवासी श्रीमती सरोजबाई ने सुखद सहारा पेंशन योजना के तहत विगत वर्ष से आज तक रुके हुए पेंशन राशि दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम रनबोड़ के समस्त ग्रामवासियों द्वारा चाकापेंडा प्रतापपुर मुख्यमार्ग के लिए तोड़े गये मकान की क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम पंचायत मजगांव के समस्त ग्रामवासियों कृषकों के द्वारा ओलावृष्टि से हुए रबी फसल खराब की क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिए। इसके अलावा राशन कार्ड बनवाने, विधवा पेंशन दिलवाने, आबादी पट्टा दिलवाये जाने आदि से संबंधित आवेदन जनचौपाल में दिए।
जिलाधीश ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि समय-सीमा पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें, जिन समस्याओं का निराकरण प्रशासन स्तर से संभव है उन्हें प्रशासनिक स्तर पर तथा जिन समस्याओं के निराकरण में राज्य शासन द्वारा मार्गदर्शन की जरूरत है वहां पर राज्य शासन से मार्गदर्शन लेकर समस्याएं हल कराएं। कलेक्टर ने कहा कि जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को सूचना दी जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी, साजा धनराज मरकाम, बेरला संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]