सैकड़ों महिलाओं ने लगाई चौकी में गुहार
खरसिया । अवैध कच्ची शराब और गांजे की गिरफ्त में पूरी पुरानी बस्ती के लोग आ रहे हैं। ऐसे में सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को पुलिस चौकी पहुंचकर इस बात की शिकायत की है।
शराब की लत से बच्चे और युवा आदि हो रहें हैं। ऐसे में महिलाएं ही हैं जो अपने उजड़ते घर को बचाने के लिए सामने आती हैं। सोमवार को वार्ड नंबर 9 की लगभग 100 महिलाओं ने चौकी पहुंचकर शराबबंदी करने की गुहार लगाई है। पिछले 3 सालों से दिन-ब-दिन हालात बिगड़ते जा रहे। यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी शराब की लत के शिकार हो रहे हैं। वहीं पिछले एक साल में ही 5 बच्चों ने अपनी जान गवा दी है। आए दिन घरों में मारपीट का आलम बना रहता है। महिलाओं ने बताया कि जुआ शराब सट्टा और गांजे का इतना बोलबाला है कि शायद ही कोई घर अछूता हो। इस नशे की वजह से ही आए दिन मारपीट और छेड़छाड़ की वारदातें भी होती रहती हैं।
महिलाओं का कहना है कि घर मालिक शाम को मजदूरी करके लौटने पर घर चलाने के लिए पैसा नहीं देते वरन दारू में ही सारा पैसा नष्ट कर देते हैं। वहीं बच्चे भी पढ़ाई लिखाई से गुमराह होकर नशे की लत में नजर आ रहे हैं। ऐसे में सैकड़ों महिलाओं ने एकजुट होकर कहा कि यदि पुरानी बस्ती में शराबबंदी नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार हैं।
[metaslider id="347522"]