गरीबों का चावल डकार गए पूर्व बीडीसी व सोसायटी संचालक

ग्राम महिला समूह ने शिवसेना के साथ मिलकर कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खरसिय। ग्राम पंचायत तेलीकोट की महिला समूह एवं शिवसेना इकाई द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कोरोनाकाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब, मजदूरों के लिए गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय कार्ड व प्राथमिकता कार्ड वाले सभी हितग्राहियों को प्रत्येक सदस्य अनुसार 5-5 किलो चावल सदस्यों अनुसार वृध्दि की गई है, लेकिन वर्तमान सोसायटी संचालक के द्वारा गरीबों को वृद्धि चावल का वितरण नहीं किया गया। हितग्राहियों ने आगे बताया कि हमें चावल वृद्धि की जानकारी नही थी, जिसका फायदा सोसायटी संचालक ने उठाया है।

बता दें कि यह भ्रष्टाचार और चावल-चोरी खरसिया विधानसभा के लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत व शहर में देखी जा रही है।

महिला समूह ने कहा कि गरीबों का चावल खाने वाले ऐसे भ्रष्टाचारी सोसायटी संचालक के ऊपर उचित जांचकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं। ज्ञापन देने गए पिंटू यादव शिवसेना विधानसभा अध्यक्ष, प्रशांत दीवान सचिव, जीआर यादव, महिला समूह के अनिता महंत, गिरजा महंत, प्रीति महंत, मीना बाई, कुमारी महंत, ममता महंत, मोहरमती, रजनी महंत, गौरी महंत, लक्ष्मी बाई, पद्मा महंत, संतोषी महंत, कला महंत इत्यादि महिला समिति एवं शिवसेना इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]