मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है, क्योंकि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अगले छह महीने में गिर सकती है। पवार ने रविवार शाम को राकांपा विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। बैठक में शामिल राकांपा के एक नेता ने पवार के हवाले से कहा, ‘महाराष्ट्र में नवगठित सरकार अगले छह महीनों में गिर सकती है, इसलिए सभी को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा व्यवस्था से खुश नहीं हैं। मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होने के बाद उनका असंतोष सामने आएगा, जिसके परिणामस्वरूप अंततः सरकार गिर जाएगी।’ पवार ने यह भी आशंका व्यक्त की कि इस प्रयोग की विफलता के कारण कई बागी विधायक अपनी मूल पार्टी में लौट आएंगे। बैठक में शामिल रहे नेता ने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने राकांपा विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में अधिक समय बिताने को कहा है।
अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर उठे सवाल
वहीं, शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने रविवार को हैरानी जताते हुए सवाल किया कि महाराष्ट्र विधानसभा के नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए क्या उपयुक्त संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया? साथ ही, उन्होंने कहा कि शिवसेना का बागी गुट मूल पार्टी की जगह लेने की जिस तरह से कोशिश कर रहा है उस पर भी सवाल खड़े होते हैं।
बीजेपी के राहुल नार्वेकर बने विधानसभा अध्यक्ष
बीजेपी के राहुल नार्वेकर को विधानसभा के विशेष सत्र के प्रथम दिन रविवार को सदन का अध्यक्ष चुना गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के (शिवसेना के) विधायकों ने भी उनके समर्थन में मतदान किया। नार्वेकर को 164 मत मिले। उन्होंने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना प्रत्याशी राजन साल्वी को हराया, जिन्हें 107 वोट मिले।
[metaslider id="347522"]