शारीरिक शोषण पर एक्ट्रेस रवीना टंडन का छलका दर्द, किया ये हैरान करने वाला खुलासा…… 

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने रुपहले पर्दे में एक से बढ़कर एक फिल्में की है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे जानकर शायद आप भी चौक जाएंगे। एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुए छेड़छाड़ के बारे में सोशल मीडिया पर जिक्र किया है।

  

दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने उनसे मुंबई के मिडिल क्लास के स्ट्रगल के बारे में पूछा। यूजर के इस सवाल पर रवीना टंडन को अपने दर्दभरे दिन याद आ गये। उस सवाल ने रवीना के दिल पर ऐसा असर किया कि उन्होंने वो बात कह डाली, जो शायद ही कभी किसी ने सोचा था। रवीना बताती हैं कि टीनेजर्स के दिनों में वो लोकल ट्रेन और बसों से सफर किया करती थीं। तब वह छेड़छाड़ का शिकार हुई थी। उन्‍हें भी घटिया मानसिकता वाले लोग जहां-तहां छूते थे और उन्‍होंने भी किसी आम मिडिल क्‍लास लड़की की तरह इस तरह का शारीरिक शोषण झेला है। 

रवीना टंडन ने ये खुलासा तब किया है, जब एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोश‍िश की और पूछा कि क्‍या उन्‍हें पता भी है कि मिड‍िल क्‍लास लोगों को शहर में क‍िस तरह का स्‍ट्रगल करना पड़ता है। यह पूरा माजरा तब शुरू हुआ, जब रवीना टंडन ने महाराष्‍ट्र के नए उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के उस फैसले पर अपनी राय जाहिर की, जिसमें मेट्रो 3 कार शेड को आरे इलाके में शिफ्ट करने की बात कही गई है।

एक्ट्रेस ने कहा कि टीनएज के दिनों में, मैंने भी लोकल ट्रेन और बसों से सफर किया है। मेरे साथ भी कई बार छेड़छाड़ हुई, मुझे चिमटी काटा गया, मेरे साथ भी वह सबकुछ हुआ, जिससे अध‍िकतर लड़कियां और महिलाएं गुजरती हैं। मैंने साल 1992 में अपनी पहली कार खरीदी थी। शहर में विकास का स्वागत है। लेकिन हम सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि हमें पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ ही कट रहे जंगलों के लिए भी जिम्मेदार होना पड़ेगा।’

रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान के अपोजिट ‘पत्थर के फूल’ से करियर की शुरुआत करने वाली ऐक्‍ट्रेस हाल ही KGF 2 में नजर आई थीं। रवीना टंडन ने बीते दिनों वेब सीरीज ‘अरण्यक’ से ओटीटी पर डेब्‍यू किया। सीरीज में पुलिसवाली के रोल में रवीना टंडन को खूब पसंद किया गया। रवीना का कहना है कि फिल्मी परिवार से आने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना एड फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ की वजह से शुरू हुआ था। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]