कांग्रेस कमेटी ने राजधानी लखनऊ में एंकर और जी न्यूज चैनल के खिलाफ शिकायत की है. शिकायती पत्र में लिखा गया है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड स्थित कार्यालय पर 1 जुलाई, 2022 को एस.एफ.आई. द्वारा कारित घटना के संदर्भ में राहुल द्वारा दिए गए वक्तव्य को गलत मंशा से जानबूझ कर कन्हैया लाल हत्या कांड से जोड़कर जी न्यूज में रात्रि 9.00 बजे प्राइम टाइम (DNA) शो के प्रसारण में रोहित रंजन एंकर द्वारा दिखाया गया, जो कि भ्रामक और फर्जी है. जिसकी सत्यता को जाने बिना भाजपा के राजवर्धन राठौर-सांसद, सुब्रत पाठक-सांसद, कमलेश सैनी और अन्य विधायक ने भी भ्रामक खबर फैलाई.
शिकायती पत्र में कहा गया है कि इस संवेदनशील हत्या कांड पर गैर जिमेदाराना बयान और भ्रामक खबर जो दो समुदायों के बीच कटुता और लोक शांति को प्रभावित करने वाला प्रसारण है. इस भ्रामक खबर को जान बूझकर ध्रुवीकरण करने की मंशा से प्रसारित किया गया है, जिसको लखनऊ सहित पूरे देश में देखा और सुना गया. इससे लोक शांति को खतरा उत्पन्न हुआ और कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी की छवि को जानबूझ कर धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इस मामले की निष्पक्ष विवेचना कर इस चैनल समूह व उसके एंकर के खिलाफ सुसंगत धारा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में फेक न्यूज फैलाने को लेकर एंकर और चैनल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है. बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस के वायनाड ऑफिस पर हुए हमले को लेकर बयान दिया था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा और RSS की वजह से आज देश में नफरत का माहौल बन गया है. इसमें उन बच्चों की कोई गलती नहीं, जिन्होंने ऐसा काम किया. उन बच्चों को खुद नहीं पता कि इसके परिणाम कितने घातक हो सकते हैं. इसमें उनकी कोई गलती नहीं, हमें उन्हें माफ कर देना चाहिए.
[metaslider id="347522"]