KORBA : रानी धनराज कुंवर देवी चिकित्सालय में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही, 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा,1 जुलाई (वेदांत समाचार)। रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा के बीएमओ दीपक राज ने थाना कोतवाली में लिखित शिकायत प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 जून को सुबह लगभग 7:30 बजे मुन्ना यादव, सफीक खान व अजय यादव चिकित्सालय के अंदर पहुंचकर गुंडागर्दी करते हुए पुरे चिकित्सालय स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज करते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे थे.

तथा मैं स्वयं पहुंचकर देखा तो मेरे ऊपर भी गंदी गंदी गालियां और अपशब्दों के साथ मुझे मारने हेतु दौड़ाने लगे कि लिखित रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 604/22 धारा*-294,506,323,186 ,353,34 भा. द.वि. 3 छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान अधिनियम 2010 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा प्रकरण के सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर नगर कोतवाल राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर उनके घर से घेराबंदी कर पकड़े। जिन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक साहूकार खंडेकर, आरक्षक अरुण तिर्की, चंद्रकांत गुप्ता, संदीप टंडन, गगन जयसवाल की सराहनीय भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]