जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग स्पर्धा में दिव्यांशु नेताम ने छत्तीसगढ़ को दिलाया कांस्य पदक

रायपुर । जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम कटक में चल रही 30वीं जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग स्पर्धा के पहले ही दिन जूनियर फायल खिलाड़ी दिव्यांशु नेताम ने छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक दिलाया। स्पर्धा में प्रदेश की जूनियर बालक व बालिका फेंसिंग टीमें भाग ले रही हैं। इसका आयोजन ओडिशा स्टेट फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा फेंसिंग एसोसिएशन आफ इंडिया के तत्वावधान में किया जा रहा है।

दिव्यांशु ने लीग मैच के पांच में से चार मैच जीतकर नाकआउट टेबल 64 में प्रवेश किया। पहले मैच में बिहार की तनु प्रिया को 15-0 से हराया, दूसरे मैच में अपनी बहन दीपांशी नेताम को 15-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

प्री क्वार्टर फाइनल में पंजाब की जास्मीन कौर को 15-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ की तूर एकम को 14-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए छत्तीसगढ़ के लिए पदक पक्का किया। सेमीफइनल में दिव्यांशु को हरियाणा की तमन्नाा से 11-15 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।