बिलाईगढ़ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सभी विधायकों का जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम आखिरकार समाप्त हो ही गया।
कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं सहित मूलभूत सुविधाओं का लाभ आम जनताओं को मिल सके मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सभी विधायको को जन चौपाल भेंट मुलाकात कर आम जनताओं से रूबरू हो चर्चा परिचर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों ने जन चौपाल कर लोगों की समस्या सुन उनका निराकरण कर रहे थे जो आज अंतिम पड़ाव के साथ समाप्त हो गया।
इसी कड़ी में आज बिलाईगढ़ विधानसभा के 124 ग्राम पंचायतों में संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेवराय का जन चौपाल भेंट मुलाकात का कार्यक्रम पूर्ण हो गया।
इस जन चौपाल कार्यक्रम में खासकर मूलभूत सुविधा जैसे बिजली, पानी सड़क की समस्याओं सहित राशनकार्ड,पेंशन और आवासों,का तत्काल निराकरण किया गया तथा अन्य योजनाओं सहित शासकीय योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ दिलाने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं. तांकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।
वहीं आम जनता भी इस जन चौपाल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं का निराकरण करने निवेदन किया। गौरतलब आपको बताते चलें कि बिलाईगढ़ विधानसभा में संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेवराय का जन चौपाल कार्यक्रम 11 मई से शुरू होकर आज 10 जून को ग्राम पंचायत नगरदा, बेल्हा, सोनियाडीह सहित अन्य पंचायतों में पहुँचकर समाप्त हो गया। इस तरह बिलाईगढ़ विधानसभा के 124 ग्राम पंचायतों का समस्या सुनकर उनका निराकरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आम जनताओं से मिली शिकायतों में उन विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की गाज गिरी।
[metaslider id="347522"]