कोरबा की बेटी संस्कृति गोस्वामी ने जीता मिस छत्तीसगढ़ का खिताब पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ इंडिया 2021 और 2022 रखा गया । राज्य के विभिन्न जिलों से चुने गए मॉडल्स के बीच फिनाले हुआ । मिस छत्तीसगढ़ इंडिया 2022 का खिताब संस्कृति गोस्वामी और 2021 का खिताब माही नायक ने जीता । वहीं , मिस्टर छत्तीसगढ़ इंडिया 2022 का खिताब पीयूष सिंह और 2021 का शेख बख्तावर को मिला । प्रतियोगिता ट्रेडिशनल , स्पोट्र्स और फॉर्मल वियर जैसे तीन राउंड में हुई । जजेस ने प्रतिभागियों से शो में क्यों पार्टिसिपेट कर रहे हैं . आगे क्या करना चाहते हैं , मॉडल ही क्यों बनना चाहते हैं … जैसे सवाल भी पूछे ।ओवरऑल बेस्ट परफॉर्म करने वालों को विनर चुना गया । तीन दिन रोज 8 घंटे पेंसिल हील्स पहनकर की प्रैक्टिस संस्कृति ने बताया , यह कॉम्पिटीशन 2020 में होने वाला । कोरोना की वजह से दो साल तक ये नहीं हो ANS – MA .शो के लिए मैंने ग्रूमिंग क्लास जॉइन की । पांच महीने पहले जिमिंग शुरू करने के साथ डाइट पर भी ध्यान देना शुरू किया । कई दिनों से लगभग 3 इंच की हील्स पहनकर चलने की तीन दिन पहले से रोज दोपहर 12 से प्रैक्टिस कर रही थी । कॉम्पिटीशन से रात 8 बजे तक पेंसिल हील पहनकर ही हर जगह घूमती थी , ताकि इसे पहनकर घंटों खड़े रहने की आदत बन जाए
[metaslider id="347522"]