रायपुर । रायपुर के युवा नेत्र एवं रेटिना विशेषज्ञ डॉ प्रांजल मिश्र मुम्बई में आयोजित राष्ट्रीय नेत्र विशेषज्ञ संघ (आल इंडिया ओफ्थलमोलोगिकल सोसायटी) के 80 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित किया गया। डॉ प्रांजल के आंखों के पर्दे रेटिना पर केंद्रित शोधपत्र को बेस्ट पेपर अवार्ड तथा एशिया पेसिफिक कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत रिसर्च पेपर को बेस्ट फ्री पेपर एवार्ड मिलने पर इंटरनेशनल ओफ्थलमिक हीरो ऑफ इंडिया का सम्मान प्रदान किया गया।
डॉ. प्रांजल मिश्र रायपुर निवासी हैं। शंकरदेव नेत्रालय गोहाटी से नेत्र विशेषज्ञ की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत नारायण नेत्रालय बेंगलुरु से रेटिना की बीमारियों एवं सर्जरी में दो वर्षीय फेलोशिप की है। डॉ. प्रांजल के 20 से अधिक रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं।
डॉ.प्रांजल ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आयोजित नेत्र शिविरों में सेवाएं प्रदान की है। डॉ. प्रांजल वर्तमान में पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध मेकाहारा रायपुर में नेत्र विभाग में कार्यरत हैं। डॉ. प्रांजल वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र के पुत्र हैं।
[metaslider id="347522"]