बेमेतरा। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में बालवाड़ी के संदर्भ में टास्क फोर्स की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार बालवाड़ी स्कूल रेडीनेश कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय समिति गठित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि अध्यक्ष के रुप में कलेक्टर या उनके द्वारा नामित (अपर कलेक्टर या सीईओ जिला पंचायत), सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधिकारी सदस्यों में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा शामिल हैं। समिति में बालवाड़ी में बैठक व्यवस्था पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, सामुदायिक सहभागिता, शिक्षण सामग्री, खेल सामग्री आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]