नवंबर माह की समाप्ति होते ही क्षेत्र में कड़ाके की ठंडी बढ़ने लगी लोग आग के अलाव का सहारा ले रहे हैं

हरदी बाजार हरदी बाजार क्षेत्र में नवंबर माह की समाप्ति होते ही कड़ाके की ठंड बढ़ने लगी ग्रामीण जन ठंड से बचने के लिए अलाव (आग)का सहारा लेकर ठंड से बचा जा रहा है आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गणेश राम प्रभुवा ने लोगों को संदेश दिया है कि नवंबर माह से कड़ाके की ठंडी क्षेत्र में बढ़ने लगी है इससे बचने के लिए गरम कपड़ा का सहारा ने अलाव (आग) की सेकाई करें गर्म पानी पिए ठंडी चीज खाने से वर्जित रखें साथ ही रात्रि में बाहर न निकले और अपने आसपास को स्वच्छता बनाए रखें ।।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]