चुनौतियों से जीवन निखरता है : ओपी चौधरी

रायगढ़ । मीलूपारा तमनार में 6 जून को कैरियर गाइडेंस आयोजन के दौरान हजारों युवा बच्चो को मार्गदर्शन देते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा कि जीवन में हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए l इस दौरान ओपी ने अपने जीवन से जुड़े खट्टे मीठे पहलुओं को साझा भी किया l जीवन में चुनौतियां व कठिनाइयां हमे मजबूत बनाती हैं । ऐसी परिस्थितियों से कभी घबराना नहीं चाहिए l जीवन का हर पल सिख के लिए होता है l

ओपी ने अपने बचपन से जुड़ी एक साधु, शिकारी और तोतों से जुड़ी दिलचस्प कहानी साझा की । जंगल से गुजर रहे साधु ने शिकारी के जाल में तोतो को फँसा देखा l उन्होंने तोतों को शिकारी से बचाने के लिये प्रशिक्षित कियाl तोतों को बोलना सिखाया कि शिकारी जंगल में आकर जाल फैलाकर दाने का लोभ दिखाता है l शिकारी के जाल में फँसना नही चाहिये। सभी तोतों को ये रटवाने के बाद साधु जंगल से चले जाते है। कई दिनों बाद साधु जंगल में आए और उन्होंने देखा कि शिकारी के जाल में बहुत से तोते फँसे हुए बोल रहे है़ कि शिकारी जंगल में आता है …जाल फैलाता है दाने का लोभ दिखाता है l शिकारी के जाल में फँसना नही चाहिये। यह दृश्य देखकर साधु हतप्रभ हो जाता हैl ओपी चौधरी ने बच्चो को समझाते हुए कहा कि हमे उन तोतों की तरह रट नही लगाना चाहिए बल्कि अच्छी बातों को अपने जीवन में उतारना चाहिए जिससे व्यक्तित्व में निखार आ सके l ओपी के उदबोधन को मौजूद बच्चो ने मंत्रमुग्ध होकर सुना और इसे जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]