Encounter in Kupwara: कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, लश्कर के दो दहशतगर्दों को जवानों ने किया ढेर

जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir)के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि उन्हें कुपवाड़ा के चकतारस कंदी में आतंकियों के छिपे होने के सूचना मिली थी। सूचना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी शुरू की।

Read more : Jammu and Kashmir : टारगेट किलिंग के बीच कश्मीरी पंडित आज से करेंगे सामूहिक पलायन, शाह की होगी डोभाल-सिन्हा के साथ बैठक

बता दें कि बीते 12 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले सोमवार शाम उत्तरी कश्मीर( kashmir) के बारामुला जिले के सोपोर में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-ताइबा का एक पाकिस्तानी आतंकी को सुरक्षा बलों ने ढेर किया था। अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो पाकिस्तानी( pakistani) व एक स्थानीय मौके से भाग निकले में कामयाब रहे। मारे गए आतंकी से एक एके 47 राइफल, पांच मैगजीन व अन्य हथियार बरामद हुए।

एक आतंकी को मार गिराया गया- आईजीपी कश्मीर विजय कुमार

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर के एक आतंकी को मार गिराया गया है, जबकि दूसरा फरार हो गया है। मारे गए आतंकी की पहचान तुफैल के तौर पर हुई है, यह पाकिस्तान( pakistan) का रहने वाला था। फरार आंतकी की तलाश में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

चकतारस इलाके में दूसरी मुठभेड़

इसी बीच, कुपवाड़ा के चकतारस इलाके में दूसरी मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना के जवान आपरेशन को अंजाम देने में जुटे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस( police) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]