Partygate Scandal: बोरिस जॉनसन बने रहेंगे प्रधानमंत्री, पक्ष में पड़े 211 वोट, 148 सांसदों ने उनके खिलाफ किया मतदान

पार्टीगेट मामले में फंसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने सोमवार को अपनी पार्टी के अंदर अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया. उन्हें पार्टी में 359 में से 211 का समर्थन हासिल हुआ, जो कि जीत के लिए जरूरी 180 वोटों से कहीं ज्यादा था।इस जीत के साथ ही बोरिस जॉनसन का पद पर बने रहना तय हो गया है।

Read more : International Nurses Day 2022:क्यों मनाया जाता है ‘इंटरनेशनल नर्सेस डे’? जानें थीम, इतिहास और महत्व

बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की कुर्सी के लिए खतरा तब शुरू हुआ, जब उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों की संख्या 54 को पार कर गई. यह संख्या कुल सांसदों का 15 प्रतिशत है।बोरिस जॉनसन भी इसी पार्टी से आते हैं।पार्टी( party) के नियमों के मुताबिक अगर 15 प्रतिशत सांसद अपने पार्टी पीएम के नेतृत्व में अविश्वास जताते हैं तो प्रधानमंत्री( prime minister) को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ता है। अब चूंकि बोरिस जॉनसन ने अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया है।

जॉनसन ( jonson)के पक्ष में 211 और विपक्ष में 148 मत पड़े

मतगणना के बाद ब्रैडी ने कहा कि जॉनसन के पक्ष में 211 और विपक्ष में 148 मत पड़े। जॉनसन ने पार्टी के 59 प्रतिशत सांसदों का समर्थन हासिल कर विश्वास मत हासिल किया। इससे पहले दिसंबर 2018 में ब्रेक्सिट विवाद के चलते तत्कालीन पीएम थेरेसा मे ने पार्टी के 63 फीसदी सांसदों को पाकर विश्वास मत हासिल किया था।हालांकि बाद में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]