दुर्ग, 06 जून (वेदांत समाचार)। ज्ञात हो कि थाना सुपेला दो अलग-अलग मामलो के अपहृता बालिकाओं के परिजन के द्वारा दिनांक 02.06.2022 एवं 04.06.2022 को गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जो थाना सुपेला में धारा 363 भादवि के तहत दो पृथक-पृथक मामले दर्ज।किये गये थे। चूकि मामला नाबालिक बालिकाओं से संबंधित था । इसलिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामलो की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिये गये थे।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में थाना सुपेला की टीम CCTV फूटेज, मेन्युल इन्फॉरमेशन व अन्य माध्यमो से अपहृता का पता तलाश कर रही थी। जो दिनांक 04.06.2022 एवं 05.06.2022 को पुलिस के द्वारा दोनो नाबालिक बालिकाओं को 72 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर लिया गया।
एक मामले के नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म होना पाये जाने से दुष्कर्म करने वाला विधि से संघर्षरत बालक व उसके सहयोगी को परिरूद्ध भी किया गया है। साथ ही वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गुमशुदा बालिकाओं के बरामदगी में थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि खुशबू वर्मा, आरक्षक जुनैद सिद्धीकी, अजीत सिंह का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]