भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा रूकने का नाम नही ले रहा है। लगातार हादसा पर हादसा होते जा रहा है। इसमें बीएसपी के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। पहले दिन हुए हादसे के कारण एक डीजीएम को सस्पेंड भी कर दिया गया है। चार दिन में फिर तीसरी बार भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा हो गया। यहां स्टील मेल्टिंग शॉप में हॉट मेटल को ले जाते समय लेडल के गिरने से ब्लास्ट हुआ इसमें चार कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं। झुलसे हुए कर्मचारियों में एक बीएसपी कर्मचारी और तीन बीएसपी ठेका कर्मी हैं। चारों का उपचार मेन मेडिकल पोस्ट में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मेल्टिंग शॉप में 120 टन हॉट मेटल से भरे हुए लेडल को एसएमएस 2 के कनवर्टर 3 से क्रेन के जरिए एलएफ 2 ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक लेडल के एक तरफ का हुक खुल गया और 120 टन पिघला हुआ लोहे से भरा लेडल छिटक गया। इतनी बड़ी मात्रा में गर्म लोहा गिरने से वहां काम कर रहे कर्मचारी उसकी जद में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। इस दौरान वहां ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। सूचना मिलती ही क्चस्क्क की फायर ब्रिगेड वहां पहुंची और आग बुझाने का काम किया गया है।
बताया जा रहा है कि झुलसे हुए चारों कर्मचारियों को गंभीर हालत म बीएसपी के मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया और उपचार किया जा रहा है। इस हादसे में झुलसे दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में एसीटी चंद्रशेखर साहू, संजय कुमार, शैलेष कुमार और योगेश कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उनकी सांसे फूल रही हैं। इन चारों में नियमित कर्मचारी के हाथ झुलसे हैं वहीं ठेका कर्मी की हालत गंभीर है।
बीएसपी में तीन दिन में हुए ये तीन दुर्घटना
भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर तीन दिनों में तीन बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हुई हैं। पहले दिन हादसे में एक बीएसपी कर्मी की मौत हो गई है वहीं एक गंभीर हैं। इसी प्रकार दूसरे दिन एसएमएस 2 में ब्लास्ट होने से दो कर्मचारी झुलस गए थे और तीसरे दिन शनिवार को दोपहर फिर से हादसा होने से 4 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए हैं।
[metaslider id="347522"]