दिमागी हालत से कमजोर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में

रिपोर्ट के 18 घंटे के अंदर आरोपियों को कांकेर से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


राजनांदगांव, 05 जून (वेदांत समाचार) प्रार्थिया ने दिनांक 03.06.2022 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पीड़िता इसकी भाई- बहु जिसका दिमागी हालत ठीक नही है। दिनांक 01/06/2022 की अपने घर पर अकेली थी कि रात्रि करीबन 08/00 बजे पीडिता के घर से हो हल्ला की आवाज को सुनकर प्रार्थिया, पीडिता के घर के अंदर गयी तो तुलसी टांडिया पिता लुटूराम टांडिया उम्र 43 साल निवासी मरकाटोला, थाना चारामा जिला कांकेर एवं उसका साथी विजय कुलदीप पिता स्व0 बंसीलाल उम्र 32 साल साकिन कराठी थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर ने पीडिता के साथ जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे। जिसपर पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना मानपुर में अप0क्र0 59/2022 धारा 376(घ), 450 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। दोनो आरोपी घटना घटित कर फरार हो गये थे, जिसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण केवंट के नेतृत्व में थाना मानपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 04/06/2022 को आरोपी तुलसी राम टांडिया को भानुप्रतापपुर जिला कांकेर से एवं आरोपी विजय कुलदीप को ग्राम कुमुड़कट्टा थाना महामाया जिला बालोद से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं थाना लाकर घटना के सम्बन्ध में पृथक- पृथक पूछताछ किया जो दोनों ने दुष्कर्म करना कबूल किया जिसपर से विधिवत् रूप से गवाहों के समक्ष गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।


इस उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक लक्ष्मण केंवट थाना प्रभारी मानपुर स.उ.नि. नोहर साहू, प्र0आर0 313 अरविंद उदिरवाडे, प्र0आर0 1351 राकेश ध्रुर्वे, आर0 201 त्रानेश्वर मंडावी, आर0 1434 डालेश्वर ठाकुर, आर0 476 मेहर सिंह भंडारी, म0सहा0आर0 17 सनकाय दर्रो, मसआर0 89 सरीता जाडे, गो0सै0 गैंदसिंह कोवाची, गो0सै0 नागेश की भूमिका सराहनीय रही।