जांजगीर, 4 मई (वेदांत समाचार) प्रार्थी भरत केंवट उम्र 22 वर्ष निवासी मलनी ने दिनांक 17.04.22 को थाना जैजैपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.04.22 को अपने बड़े भाई लक्ष्मण केंवट, सन्तराम केवट एवं अन्य लोगो के साथ गुब्बारा बेचने ग्राम भोथिया मनका दाई मंदिर मेला गये थे रात्रि करीबन 10.00 बजे के आसपास ग्राम भोथिया मनका दाई मंदिर के समिति के सदस्य मयादास चंद्रा, राम कुमार चंद्रा, पितर चंद्रा एवं मेहर चंद्रा जो मेला के दुकानदारो से मेला शुल्क वसूली कर रहे थे पास आकर मेला वसूली 100/ रुपए मांगने पर प्रार्थी और संतराम केंवट अभी बिक्री नही किये है बोलकर 50/रू ले लो इसी बात पर चारो एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे प्रार्थी को गाल एवं कमर में तथा संतराम केंवट निवासी मलनी के सिर के पिछले हिस्से एवं पेट में गंभीर चोट लगी. प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आहत संतराम केंवट की स्थिति गम्भीर होने से जिला कोरबा के अस्पताल में भर्ती होकर ईलाज कराया. प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों के विरूद्ध धारा 307,327 भादवि जोडी गई।
आरोपियो के उसके घर मे छुपे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जैजैपुर पुलिस द्वारा आरोपियों के घर दबिश देकर गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घटनाकारित स्वीकार करने पर न्यायालय पेश किया गया आरोपीगण मयादास चंद्रा उम्र 45 वर्ष, राम कुमार चंद्रा उम्र 34 वर्ष, पितर लाल चंद्रा उम्र 43 वर्ष, मेहर साय चंद्रा उम्र 31 वर्ष सभी निवासी भोथिया को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि संतोष तिवारी, प्र.आर. संतोष कश्यप, आर. प्रहलाद सोनवानी एवं कंचन सिदार का सराहनीययोगदान रहा।