IPS Dipka प्रांगण में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, बच्चों ने दिया पृथ्वी बचाओ, वृक्ष लगाओ का संदेश


⭕ कल के सुखद एवं सुंदर भविष्य के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य-डॉ. संजय गुप्ता।

कोरबा 04 मई (वेदांत समाचार) विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है, जो प्रत्येक वर्ष 5 जून को, विश्वभर में पर्यावरण के प्रति लोगों की नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस अभियान की शुरुआत करने का उद्देश्य वातावरण की स्थितियों पर ध्यान केन्द्रित करने और हमारे ग्रह पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का भाग बनने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। हमारे पर्यावरण की स्थिति प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण दिन प्रति दिन गिरती जा रही है। बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमें हमारे देश में पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा देना चाहिए।


ज्ञात हो कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के रूप मनाया जाता है, जिसका मूल उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाना है, जिसे ध्यान में रखते हुवे इंडस पब्लिक स्कूल दीपका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माँ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती प्रियंका पांडेय, जिला वन अधिकारी (कोरबा), श्रीमती निशिता झा, मैनेजिंग एडिटर बीसीसी न्यूज, भास्कर कुमार, कमांडेंट-सीआईएसएफ, विरेन्द्र श्रीवास्तव, मजिस्ट्रेट दीपका तहसील, कर्नल राकेश चौधरी, जीएम एडमिन एसीबी ग्रुप, कुलविंदर, जीएम वर्कशॉप एसीबी ग्रुप, अरविंद सिंह, जीएम 270 मेगावाट एसीबी ग्रुप, अशोक मन्नेवाल, रेंजर कटघोरा, मिस्टर रात्रे, डिप्टी रेंजर कटघोरा, प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता, सब्यसाची सरकार एवं सोमा सरकार एकाडेमिक कॉर्डिनेटर इत्यादि उपस्थित रहें ।


कार्यक्रम की इस कड़ी में सोमा सरकार, रूमकी हलदर, जशविता गहरवाल एवं रितिका शुक्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की । राजू कौशिक के दिशा निर्देशन में स्वागत गान में छात्रा स्नेहा, उदिता, अनंदिता एवं रूमकी हलदर के दिशा निर्देशन में स्वागत नृत्य अनन्या, मेघा, पायल, अनुष्का, कल्पिता छात्राओं ने प्रस्तुति दिया। छात्र विरेश रत्नाकर ने ‘‘ओनली वन अर्थ’’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए । इंडस प्रांगण में उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
श्रीमती प्रियंका पांडेय, जिला वन अधिकारी (कोरबा) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वृक्षों को लगाकर उनका संरक्षण एवं संवर्धन भी करना है तभी वे भविष्य में हमें सुख प्रदान करेंगे। हमें नियमित रुप से उनका देखभाल करना चाहिए और यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।


श्री भास्कर कुमार, कमांडेंट सीआईएसएफ ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि आज प्रतिदिन हमारी धरा से वृक्षों की संख्या कम होती जा रही है इसका एक प्रमुख कारण औद्योगिकीकरण एवं वृक्षों के प्रति मानव का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है। हमें इन पर अंकुश लगाकर सबको जागरुक करना होगा एवं वृक्षारांपण के प्रति हम सबको गंभीर होना पड़ेगा।


अरविंद सिंह, जीएम 270 मेगावाट एसीबी ग्रुप ने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से वृक्ष हमारे लिए लाभदायक ही है तो क्यों न हम अधिकाधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को खूबसूरती प्रदान करें । प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत तौर पर पूरी नैतिकता के साथ वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा व संवर्धन में अपनी भूमिका निभानी चाहिए । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विद्यार्थियों को प्रकृति की उपयोगिता व महत्व से वाकिफ कराने के लिए ही अधिकाधिक वृक्ष लगाकर स्वस्थ ऑक्सीजोन का निर्माण किया जा रहा है । इससे विद्यार्थी पुस्तकीय ज्ञान को व्यावहारिक रूप से भी सीखेगा व अनुभव करेगा ।
इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता से हुई चर्चा में उन्होंने बतलाया कि इन सभी प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर का हुनर अंदाजा लगाया जा सकता है एवं ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में पर्यावरण के प्रति लगाव जागृत होती है । हमें अपने एवं कल के सुखद एवं सुंदर भविष्य के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है। बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य एक्टिविटी में भाग लेकर अपनी कला को व्यक्त करने का अवसर इन कार्यक्रमों से होता है । अगर इस दौर में सबसे ज्यादा जरूरत है तो मन के विचारों को सकारात्मक बनाये रखने के लिये मन को रचनात्मक चीजों में इन्वाल्व रखना पेंटिंग उनमें से एक है जिसमें मन के इमेजिनेशन का उपयोग करके मन के पर्दे पर हुनर से मन एक तो बिजी रहता है, दूसरा रचनात्मकता निखरती है । विश्व पर्यावरण दिवस हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है । इस दिन हम पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर जानकारी अर्जित करते हैं एवं हमारे बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की प्रतिज्ञा लेते हैं ।