क्राईम की तकनीकी टीम ने खाते से ऑनलाइन ठगी की रकम 80,100 रूपये कराया वापस

रायपुर । रायपुर की एंटी क्राइम टीम ने खाते से ऑनलाइन ठगी की रकम 80 हजार 100 रुपए वापस दिलवाई। पुलिस ने बताया, रवेल सिंह मटरेजा जो पेशे से डाॅक्टर है, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट सिविल लाईन रायपुर में शिकायत दर्ज कराया कि 24 अप्रैल को शाम करीबन 07ः00 बजे उसके मोबाईल फोन पर मोबाईल नंबर 9090987262 से फोन आया तथा मोबाईल फोन के धारक ने अपना नाम साहिल कुमार तथा स्वयं को इंडियन आर्मी से होना बताया।

उक्त मोबाईल फोन के धारक साहिल कुमार ने प्रार्थी को अपने झांस में लेते हुए 46 इंडियन आर्मी के जवानों की जांच कराने की बात कहकर ऑनलाइन 15 हजार रूपये पेमेंट करने की बात कहकर उसके पे-टीएम का क्यू आर कोड भेजने कहा, किंतु थोड़ी देर बाद मोबाईल धारक ने कहा कि आपके क्यूआर कोड में पेमेंट नहीं हो रहा है, मैं अपने क्रेडिट कार्ड से आपको पेमेंट कर देता हूं कहकर मोबाईल फोन के धारक ने अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर के पे-टीएम एकाउंट से जुड़वाया, जिसे प्रार्थी ने जोड़ दिया तथा प्रार्थी ने मोबाईल धारक के बताये संपूर्ण प्रोसेस किया। जिस पर रकम प्राप्त होेने की जगह उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता से पे-टीएम के माध्यम से 06 बार में 1,00,000 रूपये आहरण हो गया। इस प्रकार उक्त मोबाईल फोन के धारक ने प्रार्थी से 1,00,000 रूपये की ठगी की।

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की तकनीकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाईल फोन के धारक के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर ठगी की रकम 80,100 रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]