जांजगीर 04 मई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को आज सम्मानित किया. थाना जांजगीर के चिटफंड के 07 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने, अकलतरा पुलिस द्वारा असली सोना के नाम से नकली सोना देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करने वाले, एटीएम फ्राड करने वाले आरोपी को थाना सक्ती द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी रकम एवं 288 नग एटीएम कार्ड जप्त करने, चौकी अड़भार द्वारा स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09 नग मोटर सायकल बरामद करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया. थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 352/18 एवं 138/21 धारा 420,34 भादवि 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन (पाबंदी अधिनियम) 1978 तथा 6,10 छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के 07 साल से फरार आरोपी अमित सरकार को गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु थाना जांजगीर के उप निरी. अवनीश श्रीवास एवं प्र.आर. मोहन साहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नकद ईनाम से भी पुरूस्कृत किया गया।
थाना अकलतरा के अपराध क्रमांक 213/22 धारा 379,34 भादवि के प्रकरण में असली सोना के नाम पर नकली सोना देकर ठगी करने वाले एवं रेल यात्रियों के बैग से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास कर आरोपीगण सागर राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ.ग एवं हीरा लाल यादव उम्र 28 वर्ष चरौदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग छ.ग. को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोना, चांदी का जेवर कुल कीमती 7 लाख 50 रू. एवं नगदी रकम 49 हजार, मो.सा. सीजी 06 जीएच 5325 कीमती 25000/- जुमला कीमती 8 लाख 25 हजार रूपये बरामद कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर सराहनीय कार्य करने वाले निरीक्षक लखेश केंवट, निरीक्षक अमित सिंह, उनि गजालाल चंद्राकर, उनि सनत मात्रे, सउनि विजय शर्मा, सउनि नाजीर हुसैन, प्र.आर. मनोज तिग्गा, आलोक शर्मा, लक्ष्मीकांत कश्यप, राजकुमार क्षत्री, अशोक यादव, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, विरेन्द्र भैना, बृजपाल बर्मन, प्रशांत चंद्रा, मनीष राजपूत, भुवनेश्वर साहू, विवेक सिंह एवं खगेश्वर राठौर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नगद पुरूस्कार से भी पुरूस्कृत किया गया।
एटीएम फ्राड करने वाले आरोपी चेतन प्रकाश सिंह चंद्रा एवं 03 अन्य आरोपी निवासी सारसडोल के कब्जे से 288 नग एटीएम कार्ड, नकदी रकम 495800/- रूपये, 01 नग मोबाईल एवं अन्य समाग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सक्ती में इस्त. क्र. 01/22 धारा (1-4) जाफौ, एवं धारा 409,420,467,468,471,34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के फलस्वरूप उनि बीरबल राजवाड़े, उनि नवीन पटेल, आर. भागवत श्रीवास, आर. संतोष गबेल, आर. विजय जोल्हे, आर. कमलेश कुमार लहरे, आर. अनिल श्रीवास एवं म.आर. धरमीन सिदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नकद ईनाम से भी पुरूस्कृत किया गया.
फरार स्थायी वारंटी संदीप महंत निवासी अड़भारको जूटमिल रायगढ़ से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी से पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से 09 मोटर सायकल कीमती 350000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध इस्त. क्रमांक 01/22 धारा 41(1-4) जाफौ/धारा 379 भादवि के तहत् आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उनि नवीन पटेल, उनि बीरबल राजवाड़े, प्र.आर. 333 पुष्पेन्द्र कंवर, आर. जोगेश राठौर, उमेश साहू, अशोक साहू, मोतीगोपाल कंवर, सेतराम पटेल, राजेश साहू, रामकुमार यादव, दीपक साहू एवं सैनिक सुनील बरेठ को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नकद ईनाम से भी पुरूस्कृत किया गया.
[metaslider id="347522"]