OnePlus का एक और सस्ता फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, FCC पर हुआ लिस्ट

OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन मिल गया है। सर्टिफिकेशन में अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाले खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। अभी इस स्मार्टफोन के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, डिटेल से पता चला है कि यह डिवाइस कंपनी का किफायती स्मार्टफोन होगा। उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन Nord सीरीज का अगला डिवाइस हो सकता है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। Also Read – 12GB RAM, 256GB स्टोरेज, और 65W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 8T 5G की कीमत में हुई ₹14000 की कटौती, जानें नई कीमत और बाकी डिटेल्स


OnePlus का अपकमिंग स्मार्टफोन होगा ओप्पो फोन का अपडेटेड वर्जन

FCC सर्टिफिकेशन में अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन को CPH2469 मॉडल के साथ स्पॉट किया गया है। इससे पता चल रहा है कि यह 4G LTE डिवाइस है। FCC फाइलिंग में एक डाक्यूमेंट भी है, जिसमें कहा गया है कि ओप्पो, OnePlus को अपनी कंपनी के नाम से OPPO फोन (CPH2387 मॉडल नंबर) की बक्री करने की अथॉरिटी दे रहा है। Also Read – 64MP कैमरा, 8GB RAM, 120Hz डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर तगड़ी डील, Amazon पर मिल रहा Discount

बता दें कि CPH2387 को हाल में Oppo A57 4G के नाम से थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा FCC डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि वनप्लस का यह अपकमिंग फोन Oppo A57 का अपडेटेड वर्जन होगा। Also Read – Oppo A57 स्मार्टफोन की भारत में कीमत लीक, 5000mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

FCC फाइलिंग से पता चलता है कि CPH2469 में वनप्लस लोगो के साथ एक नया बैटरी कवर, एक लाल USB केबल, 50MP का कैमरा, 2MP डुअल कैमरा सिस्टम, OxygenOS 12.1 जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे। बाकी के स्पेसिफिकेशन OPPO A57 4G के समान हो सकते हैं।

साथ ही लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि OnePlus CPH2469 का साइज 163.74×75.03×7.99mm होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी पैक मिलेगा। साथ ही स्मार्टफोन SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

बता दें कि Oppo A57 में 6.56 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Helio G35, 3GB RAM और 64GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा, 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

इन स्पेसिफिकेशन के मुताबिक CPH2469 OnePlus फोन सबसे किफायती Nord स्मार्टफोन हो सकता है। इसके अलावा अभी फोन की लॉन्चिंग और फीचर्स के बार में कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।