रायपुर/भानुप्रतापपुर । भेंट-मुलाकात दौरे पर मुख्यमंत्री कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा पहुंचे। शनिवार सुबह मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अधिकारियों से गौवंशीय सर्वे और पशु पालकों के संदर्भ में जानकारी ली गई। मुख्यमंत्री ने पशुपालकों की पंजीयन संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों से गोबर खरीदी की जा सके। इसके अलावा नारायणपुर में गौठान और गोबर खरीदी की जानकारी लेकर गोबर खरीदी के लिए तेजी से पशुपालकों के पंजीयन कराने और गोबर खरीदी को अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री बघेल ने नारायणपुर जिले में आवर्ती चराई की जानकारी ली। गौरतलब है कि नारायणपुर में 8 आवर्ती चराई है। सभी आवर्ती चराई में पानी की व्यवस्था करने एवं एक्टिविटी संचालित करने के निर्देश। वहीं क्षेत्र के जलवायु को देखते हुए बाड़ी योजना में अदरक, हल्दी और कालीमिर्च लगाने के लिए ग्रामीण किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। ब्लैक बोर्ड पर लिखने वाली चाक बनाने की यूनिट लगाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश।
सभी गौठानो में एक ही तरह की गतिविधियों की बजाय अलग अलग गतिविधियाँ संचालित करने एवं मार्केटिंग सुविधा का ध्यान रखते हुए उत्पाद के मार्केटिंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश।
क्षेत्र में चल रहे महिला बाल विकास के सुपोषण अभियान की जानकारी ली गई। पिछले साल गम्भीर कुपोषित 15% थे, इस साल घटकर 12% में आ गए हैं। एक साल में गंभीर कुपोषितों की 3% कमी आई।
बताया गया कि सुपोषण बूथ में नियमित रूप से कोदो की खिचड़ी खिला रहे हैं। ग्राम पंचायतो में अंडा उत्पादन के आधार पर वितरण जारी है। बैठक में कुपोषण में कमी लाने के लिए किए जा रहे कार्यों की विशेष जानकारी ली गई।
[metaslider id="347522"]