Cg News : जंगल में लकड़ी बीनने गई वृद्ध महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में रैफर

जगदलपुर। सुबह बस्तर थाना क्षेत्र के बागबहार में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला पर जंगल लकड़ी बीनने के दौरान एक भालू ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन जंगल से घायल महिला को उठाकर अस्पताल ले आये हैं।

Read more : महुआ बिनने गए युवक के ऊपर तीन ख़ूँख़ार भालूओ ने किया एक साथ हमला, गंभीर हालत में रायपुर किया गया रेफर

जानकारी के मुताबिक घायल बुजुर्ग महिला के परिजनों ने बताया कि धनाय (60 वर्ष) शुक्रवार को अपने गांव की कुछ महिलाओं के साथ घर से 2 किमी दूर जंगल में लकड़ी बीनने के लिए जा रही थी।अचानक जंगल में छुपे भालू ने करीब 7 बजे हमला कर दिया, जिससे महिला के साथ रही महिलायें डर के चलते भाग गई, वहीं गाँव का युवक जगत जंगल की ओर जा रहा था कि भागती हुई महिलायें ने उसे बताया कि धनाय के ऊपर भालू ने हमला कर दिया है, जिससे उसके सिर, पीठ, हाथ, पैर आदि को नोच डाला।

घायल को उठाकर बस्तर अस्पताल ( hospital) गए,उपचार जारी

गाँव की महिलाओं की आवाज को सुनने के बाद धनाय के परिजन जंगल गए, जहाँ से घायल को उठाकर बस्तर अस्पताल ले गए, जहाँ से उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]